नांदेड के सिटी सिम्फनी होटल में जुआ खेल रहे 09 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही;1 लाख 14 हजार 470 रूपये जब्त
नांदेड़, एम अनिलकुमार | नांदेड़ शहर के प्रसिद्ध सिटी सिम्फनी होटल में जब जुआ चल रहा था, तभी एयरपोर्ट पुलिस ने छापा मारकर 9 जुआरियों पर कारवाई कि, जिसमे कुल 1,14,470/- रुपये मूल्य की रकम और जुआ सामग्री जब्त की. इस विस्फोटक कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट पुलिस नांदेड़ को हर तरफ से बधाई दी जा रही है, पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने हाई प्रोफाइल लोगो द्वारा खेले जा रहें जुए के खिलाफ बेहतरीन कार्रवाई करने के लिए पुलिस को बधाई दी है.
इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट यह है कि, पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने नांदेड़ शहर में चालये जा रहें अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. तदनुसार गणेश चव्हाण, एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन नांदेड़ के पुलिस अधिकारी, अपराध जांच दल के पुलिस इंस्पेक्टर साने, पोहका. राठौड़, पोहका. पठान, पोहका.माने, पोहका. स्वामी, पोहका. सुखई, पोहका. शोएब, चालक पो.उप. निरी, भोसिकर, चालक पोका. साईं प्रसाद सोनसले इन्होने तारीख दिनांक 23 अगस्त 2024 को अवैध कारोबार की जाणकारी निकलकर पुलिस कारवाई बनाने का कार्य पेट्रोलिंग द्वारा कर रहे थे।
इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि 09 हाय प्रोफाइल लोग होटल सिटी सिम्फनी में जुआ खेल रहे है. इसके आधार पर रात 21.40 को उक्त स्थान पर छापा मारा गया तो यहा पर जुआ खेल के लोगो के पास से जुआ सामग्री एवं नगद राशि 1,14,470/- रूपये बरामद किये गये। उससे, पुलिस थाना हवाई अड्डा नांदेड़ जी.आर.एन. धारा 335/24 धारा 04,05 महाराष्ट्र जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उक्त अपराध की जांच जारी है।
नांदेड के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरज गुरव और उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुशील कुमार नायक उप. प्रभाग नांदेड़ शहर, पुलिस निरीक्षक गणेश चव्हाण पो.स्ट. एयरपोर्ट नांदेड़ के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों और जांच दल के अधिकारियों द्वारा यह धडल्लेबाज कारवाई कर अपराधों को अंजाम दिया गया है. उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें बधाई दी है.