पंडित प्रदीपजी मिश्राजी कि मधुर वाणी में 23 अगस्त से नांदेड़ में होगी शिव महापुराण कथा
नांदेड़| अंतरराष्ट्रीय कथावाचक भागवत भूषण परम पूज्य पंडित प्रदीपजी मिश्रा सीहोरवाले इन्की मधुर वाणी में नांदेड़ शहर में 23 से 29 अगस्त तक सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। शिव महापुराण कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक होगी। कथा स्थल श्री कुबेरेश्वर धाम, मोदी ग्राउंड कौठा नांदेड़ इस जगह होगी, इस शिव महापुराण कथा के यजमान डाॅ. शिवराज नांदेड़कर एवं प्रशांत पातेवार होगे|
इस कथा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए शिव महापुराण कथा आयोजन समिति की ओर से काफी प्रयास किये जा रहे हैं. परम पूज्य पंडित प्रदीपजी मिश्रा महाराज श्री विट्ठलेश सेवा समिति, मुरली मनोहर कुबेरेश्वर महादेव मंदिर, चितावलिया हेमा सीहोर के माध्यम से सामाजिक प्रबोधन का कार्य कर रहे हैं। समाज के निचले स्तर से लेकर आम लोगों तक भगवान महादेव के महत्व के कारण देश भर के महादेव मंदिर परिचित हो गए हैं।
एक लोटा जल सारी समस्या का हल… इस नित्यनियम से भगवान भोलेनाह कि पूजा करणे पर समस्या से मुकी मिलती हैं, ऐसे लेकर सामूचे भारतभर में महादेव के भक्त पूजा कर रहे है। पंडित प्रदीपजी मिश्रा महाराज की शिव महापुराण कथा आस्था चैनल के माध्यम से लगभग 156 देशों में प्रसारित होती है। उस अवसर पर, वे देश में जाने जाते हैं। ऐसे महान अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीपजी मिश्रा महाराज की कथा नांदेड़ शहर में होने से नांदेड़वासियों का आनंद दोगुना हो गया है. आयोजकों व आयोजन समिति की ओर से अपील की गयी है कि श्रद्धालु इस कथा का लाभ उठायें.