‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन’ योजना की पहली किस्त राशि जमा करने की प्रक्रिया शुरू
अब तक 80 लाख से अधिक पात्र महिलाएं लाभान्वित हुईं - महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे

मुंबई| ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन’ योजना की पहली किस्त का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि अब तक 80 लाख से अधिक पात्र महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है.
मंत्री तटकरे ने कहा कि लाभ देने की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो गयी है. प्रदेश में अब तक 80 लाख महिलाओं को 2 माह की लाभ राशि 3 हजार रूपये उनके बैंक खातों में जमा करायी जा चुकी है। शेष पात्र महिलाओं को भी तारीख 17 अगस्त तक यह लाभ मिलेगा.
राज्य में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन’ योजना की घोषणा की है। इस योजना को महिलाओं से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिल रही है। 14 अगस्त तक 1 करोड़ 62 लाख से ज्यादा महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
