हजूर साहिब नांदेड की ओर से निकाली जा रही पंज तख्त यात्रा २५ को आरंभ होगी
नांदेड। स. रविंद्र सिंघजी बुंगई प्रधान शहीद बाबा भुजंग सिंघजी चैरीटेबल ट्रस्ट, श्री हजूर साहिब नांदेड की ओर से निकाली जा रही पंज तख्त यात्रा का दि. २५/०८/२०२४ को आरंभ होगी।
स. रविंद्र सिंघजी बुंगई प्रधान शहीद बाबा भुजंग सिंघजी चैरीटेबल ट्रस्ट, श्री हजूर साहिब नांदेड की ओर से तारीख २५/०८/२०२४ को तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड से पंज तख्त साहिब रेल यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में संगत को पंज तख्त साहिब तथा अन्य इतिहासिक गुरुद्वारा साहिबान के दर्शन करवाए जायेंगे।
यात्रा सफली की अरदास हेतु तारिख २३ अगस्त २०२४ को गुरुद्वारा तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता की गयी. श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता की अरदास संत बाबा कुलवंत सिंघ जी जत्थेदार तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब द्वारा की गयी अरदास के समय शहीद बाबा भुजंग सिंघजी चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान स. रविंद्र सिंघ जी बुंगई, गुरुद्वारा बोर्ड के सहायक अधिक्षक स. रविंद्र सिंघ जी कपूर तथा ट्रस्ट अन्य सदस्य और अन्य आदरणीय वर्ग उपस्थित थे।
तारीख २५/०८/२०२४ को श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद विशाल नगर कीर्तन के रूप में यात्रा रेल्वे स्टेशन पहुंचेगी तथा दोपहर ११:३० बजे पंज तख्त यात्रा श्री हजूर साहिब रेल्वे स्टेशन से रवाना होगी. संगत से निवेदन है नगर कीर्तन में बढ़ चढ़ के हाजरी भरे और गुरु महाराज की खुशियां प्राप्त करें. ऐसा अनुरोध किया गया है।